अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  • इंडस्ट्री में पहली बार Mirae Asset Partners ने प्राइसिंग मॉडल चुनने का लचीला विकल्प दिया है। चाहे डिस्काउंट ब्रोकिंग हो, ट्रडिशनल ब्रोकिंग हो या फिर हायब्रिड अप्रोच, आप अपनी ज़रूरत और सुविधा के हिसाब से सही मॉडल चुन सकते हैं। इस सुविधा के साथ आप अपना बिजनेस अच्छे से मैनेज कर पाते हैं। इससे यह भी सुनिश्चित हो जाता है कि आपका कोई भी क्लाइंट नहीं खोएगा।
  • आठ अलग-अलग रेवेन्यू स्ट्रीम से आपको अपनी आय बढ़ाने के कई मौके मिलते हैं।
  • अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर रेवेन्यू स्ट्रीम को कस्टमाइज करने की सुविधा मिलती है।
  • 100% रेवेन्यू शेयरिंग।
  • 19 देशों में काम करने वाले विश्वसनीय ग्लोबल ब्रांड के पास 25 सालों का अनुभव है।
हमारे पेआउट की शर्तों को गहराई से समझने के लिए आप हमारे प्राइसिंग पेज पर जा सकते हैं। इसके लिए, यहां क्लिक करें।

सभी रेवेन्यू स्ट्रीम के लिए हमारे पास दो स्टैंडर्ड प्लान मौजूद हैं

ब्रोकरेज
आप हमारे दो स्टैंडर्ड प्लान में से कोई भी चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको इनमें से कोई प्लान चुनना होगा

जीरो ब्रोकरेज अकाउंट: आपके क्लाइंट पूरी जिंदगी डिलीवरी, इंट्राडे, IPO, F&O और करेंसी में जीरो ब्रोकरेज पर ट्रेड कर सकेंगे। अगर आप जीरो ब्रोकरेज अकाउंट चुनते हैं तो न्यूनतम अकाउंटिंग ओपनिंग फीस ₹999 है।

फ्री डिलीवरी प्लान: आपके क्लाइंट डिलीवरी, IPO पर आजीवन फ्री डिलीवरी के साथ ट्रेड कर पाएंगे। अन्य सेगमेंट के लिए इंट्राडे, F&O और करेंसी पर ₹20 का ब्रोकरेज लागू होगा। अगर आप यह प्लान चुनते हैं तो आप ₹0 की अकाउंट ओपनिंग फीस पर क्लाइंट को अपने साथ जोड़ सकते हैं।

DP प्लान

आप हमारे दो स्टैंडर्ड प्लान में से चुनाव कर सकते हैं, जहां आप चुनेंगे

लाइफटाइम फ्री एएमसी: आप अपने ग्राहकों से ₹999 का एक बार का शुल्क ले सकते हैं, और गिरवी रखे गए या न रखे गए अन्य शुल्क के लिए ₹ 25 और सेल ट्रांजेक्शन शुल्क के लिए ₹ 12 हैं।

तिमाही AMC:आप अपने क्लाइंट से ₹120 की तिमाही फीस ले सकते हैं, गिरवी रखे गए या न रखे गए शुल्कों के लिए ₹25 और DP सेल ट्रांजेक्शन चार्ज के लिए ₹12 के अन्य शुल्क लागू हैं। तिमाही AMC आपके लिए आवर्ती आय होगी।

ब्याज

MTF के लिए आप हमारे बेस रेट से शुल्क का चुनाव कर सकते हैं

आधार ब्याज दर पार्टनर को भुगतान
(आधार दर तक)
कस्टमाइज़्ड ब्याज दर
(अधिकतम सीमा)
पार्टनर को भुगतान
(आधार दर से ज़्यादा पर)
9.99% 5% 24% 100%

नोट:  आप अपने क्लाइंट को हमारे स्टैंडर्ड MTF इंटरेस्ट रेट चार्ज करके 5% कमा सकते हैं। हालांकि, अगर आप अपने क्लाइंट को 9.99% से कम और 6.99% p.a तक चार्ज करना चाहते हैं तो कोई शेयरिंग नहीं होगी।

Mirae Asset के साथ जुड़ने और रेवेन्यू कमाने के दो तरीके हैं:

एफिलिएट बनिए: जहां आप हर नए ग्राहक का अकाउंट खुलने पर अपनी कम्युनिटी या क्लाइंट को m.Stock में लाकर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

रिफरल प्रोग्राम:आप m.Stock के साथ एक अकाउंट खोल सकते हैं। फिर आपके दोस्तों और परिवार को रेफर करने से आप रेफरल रिवॉर्ड भी कमा सकते हैं।

आपके पास सेवाओं का ‘व्यू ओनली’ एक्सेस ही होगा और आप क्लाइंट की ट्रेडिंग पोजीशन पर नजर रख पाएंगे। ऑर्डर करने के लिए आपका क्लाइंट हमारे सेंट्रलाइज ‘कॉल एंड ट्रेड’ डीलिंग डेस्क पर कांटेक्ट कर सकता है और ऑफलाइन ऑर्डर सबमिट कर सकता है। वह 1800 2028 444 पर कॉल करके डीलिंग डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।

रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल एंड ट्रेड डेस्क पर कॉल करके क्लाइंट की ओर से ही ऑर्डर किए जा सकते हैं।

कॉल एंड ट्रेड डेस्क के माध्यम से कॉलिंग या प्लेसिंग करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगाया जाता है।

जीएसटी में रजिस्टर किए हुए पार्टनर के लिए भुगतान की जाने वाली जीएसटी राशि जारी करने के लिए हम निम्न प्रक्रिया का पालन करते हैं।

  • संबंधित भुगतान वाले महीने के लिए पार्टनर डैशबोर्ड पर खास GST इनवॉइस नंबर के साथ प्री-डिफाइन GST इनवॉइस दिखेगा। इसमें उस महीने के लिए सकल भुगतान राशि और भुगतान किए जाने वाले GST का विवरण भी होगा।
  • सरकारी GST पोर्टल पर लायबिलिटी की घोषणा करते हुए खास GST इनवॉइस नंबर दर्ज करें।
  • सरकारी GST पोर्टल पर लायबिलिटी की घोषणा करने के बाद हर महीने की 10 तारीख को या उससे पहले डैशबोर्ड पर मौजूद प्रीडिफाइन GST इनवॉइस को ई-साइन करें।
  • GST पोर्टल के माध्यम से घोषित की गई लायबिलिटी को हमारी फाइनेंस टीम सत्यापित करेगी।
  • फाइनेंस टीम की ओर से साइन किए गए इनवॉइस के लिए सभी इंट्री सत्यापित किए जाने के बाद अगली पेआउट साइकिल में राशि जारी कर दी जाएगी।
नोट: GST राशि के लिए बनी लायबिलिटी महीने के GST इनवॉइस राशि से ज्यादा या उसके बराबर होनी चाहिए। इसे डैशबोर्ड पर दिए इनवॉइस के लिए ई-साइन होना चाहिए। जिसके बिना GST राशि को रोक दिया जाएगा। आंशिक GST के लिए की गई घोषणा इसमें नहीं मानी जाएगी और जारी भीं नहीं की जाएगी।

निम्न स्टेप का पालन करके हमारे पार्टनर पोर्टल के माध्यम से अकाउंट खोलने की जीरो फीस पर आप आसानी से अपने मौजूद क्लाइंट को जोड़ सकते हैं:

  • आपके क्लाइंट की जरूरतों के हिसाब से बेस्ट प्राइसिंग प्लान चुनें।
  • क्लाइंट का ऑनबोर्डिंग प्रोसेस पूरा करने के लिए e-KYC लिंक उनके साथ शेयर करें।
नोट:  Mirae Asset आपकी ओर से जोड़े गए हर नए क्लाइंट के लिए ₹500 की वन-टाइम फीस चार्ज करेगा ।

आप ₹0 की अकाउंट ओपनिंग फीस पर अपने क्लाइंट को जोड़ना शुरू कर सकते हैं। हालांकि दो परिस्थितियों में न्यूनतम अकाउंट ओपनिंग चार्ज लागू होता है:

  • अगर आप जीरो ब्रोकरेज अकाउंट चुनते हैं तो अकाउंट ओपनिंग की न्यूनतम फीस ₹999 होगी।
  • अगर आप ब्रोकरेज प्लान को कस्टमाइज करते हैं और क्लाइंट को प्रति ऑर्डर ₹20 से कम ब्रोकरेज चार्ज करते हैं तो लागू अकाउंट ओपनिंग फीस ₹499 होगी।

आप अपने क्लाइंट को जीरो ब्रोकरेज अकाउंट ऑफर कर सकते हैं जहां वह जीवन भर जीरो ब्रोकरेज पर व्यवसाय कर सकते है। इसके लिए उन्हें ₹ 999 की न्यूनतम अकाउंट ओपनिंग फीस देनी होगी।

eMargin के लिए,फंडिंग वैल्यू के आधार पर हमारे पास लागू होने वाले 3 स्लैब हैं

आधार ब्याज दर पार्टनर को भुगतान
(आधार दर तक)
कस्टमाइज़्ड ब्याज दर
(अधिकतम सीमा)
पार्टनर को भुगतान
(आधार दर से ज़्यादा पर)
9.99% 5% 24% 100%

मार्जिन प्लेज के लिए न्यूनतम प्रभावी ब्याज दर 9.99% है।

दोनों ही फंडिंग प्रोडक्ट (MTF और मार्जिन प्लेज) के लिए आप हमारे स्टैंडर्ड रेट चार्ज कर सकते हैं या उन्हें 24% तक कस्टमाइज कर सकते हैं।

Mirae Asset Partners आपके क्लाइंट की जरूरतों के हिसाब से चार्ज कस्टमाइज करने की सुविधा ऑफर करते हैं। इनकी ओर से बिना किसी अप्रूवल के पार्टनर डैशबोर्ड के माध्यम से पूरा प्लान बनाने का ऑफर भी दिया जाता है। इससे बिजनेस में आपका पूरा कंट्रोल बना रहता है।

नोट:  आप अपने क्लाइंट को हमारे स्टैंडर्ड MTF इंटरेस्ट रेट चार्ज करके 5% कमा सकते हैं। हालांकि, अगर आप अपने क्लाइंट को 9.99% से कम और 6.99% p.a तक चार्ज करना चाहते हैं तो कोई शेयरिंग नहीं होगी।

DP प्लान अकाउंट मेंटेंनेंस चार्ज, प्लेज/अनप्लेज चार्ज और सेल ट्रांजेक्शन शुल्क का कॉम्बिनेशन है।

Mirae Asset CDSL से जुड़ा है।

अलग-अलग मामलों के आधार पर आप m.Stock से पार्टनर कोड में ट्रांसफर कर सकते हैं। ट्रांसफर करने के लिए क्लाइंट को एक ईमेल देना होगा जहां वो यह कहेगा कि उसे पार्टनर के साथ जुड़ने में कोई दिक्कत नहीं है।

Mirae Asset Partners में ऑन बोर्डिंग के समय कम से कम ₹50,000 का डिपॉजिट करना होता है। थोड़ी राशि जमा करने की अनुमति नहीं है; यह तब ही निकाली जा सकती है जब आप अपनी पार्टनरशिप सरेंडर करते हैं।

पार्टनर होने के नाते आपको हमारे इंटरेक्टिव पार्टनर पोर्टल पर आना होगा। इस पोर्टल के माध्यम से, आप क्लाइंट को साथ में जोड़ने के साथ प्राइसिंग प्लान बनाने और मॉडिफाई करने, उनके व्यवसाय पर नजर रखने का काम भी कर सकते हैं। इसके साथ निवेश से जुड़े सुझाव देने के लिए भी पोर्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, हमारे पास हेल्प और क्लाइंट सपोर्ट भी है। इससे आप अपने ग्राहक के सवालों को ट्रैक करके उनका जवाब दे सकते हैं।

Mirae Asset Partners के पार्टनर बनकर आप 8 माध्यमों से कमाई कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कृपया प्राइसिंग और पेआउट टर्म को देखें।

आय के सभी माध्यमों के लिए पेआउट की गणना की जाती है और महीने की 5वीं तारीख को इसे जारी किया जाता है।

पार्टनर के पास यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपने क्लाइंट के किसी भी अनकवर डेबिट को रिकवर करे। अगर वह मौजूदा महीने में ऐसा नहीं कर पाते हैं तो बकाया राशि उनके मासिक पेआउट से समायोजित की जाएगी। एक बार जब राशि सफलतापूर्वक रिकवर हो जाती है तो पार्टनर को आने वाली पेआउट साइकिल में इसका भुगतान कर दिया जाएगा।

फिलहाल हम एल्गो ट्रेडिंग की सुविधा नहीं देते हैं।

आप support@miraeassetpartners.com पर हमें ईमेल या सपोर्ट डेस्क को 1800-2100-819 पर कॉल कर सकते हैं।

हमने पार्टनर क्लाइंट के लिए म्युचुल फंड सेगमेंट डिएक्टिवेट कर दिया है क्योंकि हम सिर्फ डायरेक्ट म्युचुअल फंड ही ऑफर करते हैं। फिलहाल के म्युचुअल फंड बेस से किसी तरह के राजस्व घाटे को रोकने के लिए हमने म्युचुअल फंड एक्सेस निष्क्रिय कर दिया है।

फिलहाल, Mirae Asset की ओर से मास्टर फ्रेंचाइजी नहीं ऑफर की जाती है।

आपके पास घर से अपना बिजनेस चलाने की सुविधा है। हालांकि यह जरूरी है कि आपके आवासीय पते पर सभी जरूरी चीजें जैसे नोटिस बोर्ड, सर्टिफिकेट होने चाहिए।

एक बार जब आप ऑनबोर्डिंग प्रोसेस पूरा कर लेते हैं, हमारी वेरिफिकेशन टीम 48 घंटों के अंदर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करती है और एक्सचेंज रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ती है, अगर कोई रिजेक्शन नहीं किया जाता है तो यह प्रक्रिया 10 दिनों में पूरी हो जाती है।